खुद जुड़े, पांच जोड़ें और मानपत्र के साथ 2 लाख का इनाम पाएं

हम सब लंबे समय से देखते आ रहे हैं कि समाज में संगठन की बहुत बड़ी कमजोरी है। आपको पता ही है कि संगठन के कमजोर होने पर समाज बिखर जाता है, हमारे समाज के देश विदेश में हजारों संगठन है सब अपने-अपने वर्चस्व की लड़ाई में ही उलझे रहते हैं। समाज के गरीब कमजोर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे पाता। ज्यादातर संगठन दाल चावल और कपड़े आदि बांटने में ही अपने समाज का पैसा खर्च करते रहते हैं। रोजगार की तरफ कोई ध्यान नहीं है।

हमारा उद्देश्य

"अग्रजन सेवक मीडिया नेटवर्क" सभी संगठनों व समाज के व्यक्तियों की बात को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का काम करेगा। साथ ही न्यूज एंड आर्टिकल, डायरेक्टरी, विवाह, रोजगार और अन्य 12 तरह की सेवाएं उपलब्ध कराएगा जिससे समाज का बहुत बड़ा फायदा होगा। आपका समर्थन चाहिए ताकि अगले 6 माह में 300000 व्यक्तियों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो सके।

प्रक्रिया

देश के सभी राज्यों में एक - एक व्यक्ति को पहला रेफरल कोड दिया गया है। अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए उस व्यक्ति को मात्र ₹10 और रेफरल कोड के साथ कुछ अन्य जानकारियां देनी होंगी जिससे वह "अग्रजन सेवक मीडिया नेटवर्क" का सदस्य बन जाएगा। सदस्य बनते ही उसे एक नया रेफरल कोड मिलेगा जिससे वह अन्य 5 व्यक्तियों को मेंबर बना पाएगा। इसी तरह देखते ही देखते सारा समाज इकट्ठा हो जाएगा जिस के अनेक फायदे होंगे। आपको अपने आगे 5 व्यक्तियों से यह सब करवाना है और जुड़ने और जोड़ने की प्रेरणा भी समझानी है।

संपर्क सूत्र

अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो हमारा हेल्पलाइन नंबर नीचे है। आप के सदस्य बनने पर आपको पांच व्यक्तियों को सदस्य बनाने का अधिकार मिल जाएगा और 5 को आगे से पांच पांच सदस्य, इस तरह से आप के 2 लेवल कंप्लीट हो गए। हर लेवल पर आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होती चली जाएगी, 9 लेवल तक बढ़ोतरी संभव है जिससे आपको किसी विशिष्ट प्रोग्राम में मानपत्र के साथ-साथ ₹200000 की इनाम राशि भी दी जाएगी हर लेवल पर मान सम्मान निहित है।
©Copyright @aggarjansewak 2021